मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जप्त की बिना रॉयल्टी रेत की टैक्टर ट्राली, मामला किया दर्ज

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जप्त की बिना रॉयल्टी रेत की टैक्टर ट्राली, मामला किया दर्ज 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खिड़की बहाला में टिमरनी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर बिना रॉयल्टी अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने जप्त टैक्टर ट्राली को थाना लाकर खान खनिज अधिनियम के साथ ही विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।

IMG 20231217 WA0079

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 17/12/2023 थाना टिमरनी की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही में 01 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम खिड़कीवाला से एक ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरा बिना रॉयल्टी जिसका चालक आरोपी रजत रामकुचे पिता मनफूल रमकुचे निवासी रन्हाई खुर्द हरदा से अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर थाने लेकर आए। आरोपियों के विरुद्ध थाना टिमरनी में धारा 379 भादवि ,4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील पटेल, सउनि माधव भाट, प्रा.आर.निलेश तिवारी,प्र.आर.रविन्द्र यादव ,आरक्षक महेंद्र रघुवंशी, सैनिक नानूराम का योगदान रहा । सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

IMG 20231214 WA0016

Scroll to Top