पुलिस ने कारों से निकलवाई ब्लैक फिल्म, पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट पर की कार्यवाही

पुलिस ने कारों से निकलवाई ब्लैक  फिल्म, पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट पर की कार्यवाही 

IMG 20231219 WA0080

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा के मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपारदर्शी फिल्म (ब्लैक  फिल्म ) का उपयोग करने वाली कारों पर चलानी कार्रवाई करते हुए 10 कारों पर चालान कर ₹5000 समन शुल्क वसूल किया गया एवं उक्त कारों से ब्लैक फिल्म निकलवाई गई । इसके साथ ही अमानक साइलेंसर का उपयोग कर पटाखे की आवाज निकालने वाली 02 बुलेट पर चालान कर ₹2000 समन शुल्क वसूल करते हुए साइलेंसर चेंज कराए गए।

1702981119 picsay

यातायात पुलिस ने साथ ही पीटीआरआई0 पु0मु0भोपाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत  दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण न करने वाले 64 चालकों का चालान कर 19200 एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले 04 चालकों पर चालान कर ₹2000 सुमन शुल्क वसुल  किया गया । इस प्रकार आज दिनांक 19/12/23 को थाना यातायात द्वारा शहर के मुख्य चौराहा एवं मार्गों पर वाहन चेकिंग कर  कुल  80 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें 28200 ₹ कुल समन शुल्क वसूल किया गया।

Scroll to Top