तहसीलदार ओर खुद के लिए बंटवारा नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगने वाला बाबू सस्पेंड

तहसीलदार ओर खुद के लिए बंटवारा नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगने वाला बाबू सस्पेंड

Suspend


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। टिमरनी तहसील के करताना के एक बुजुर्ग किसान ने जमीन बंटवारा नामांतरण के बदले नायब तहसीलदार रेखा गुजरे उनके बाबू रितेश वर्मा सहायक ग्रेड-3 पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाकर कलेक्टर से बुधवार को लिखित शिकायत की थी। इस मामले में संयुक्त कलेक्टर कैलाश परते ने टिमरनी तहसील के बाबू रितेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रहटगांव तहसील रहेगा।

IMG 20231220 WA0061

 शिकायतकर्ता किसान सुमेरसिंह पिता जगन्नाथ उम्र 75 साल ने जमीन के नामांतरण बंटवारे के लिए टिमरनी नायब तहसीलदार रेखा गुजरे के यहां आवेदन दिया था। ह जिसमें इसका ठोस कारण भी बताया था। बेटी और उनका सहमति पत्र भी बाबू के कहे अनुसार लगा दिया था।फिर भी बाबू नायब तहसीलदार और अपने लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिसका पीड़ित ने वीडियो बना लिया। कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

1702981119 picsay

Scroll to Top