हिट एंड रन कानून लागू होते ही उठने लगे विरोध के स्वर, कांग्रेस विधायक ने दिया वाहन चालकों को समर्थन

हिट एंड रन कानून लागू होते ही उठने लगे विरोध के स्वर, कांग्रेस विधायक ने दिया वाहन चालकों को समर्थन 

IMG 20240101 WA0092


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । नया हिट एंड रन कानून लागू होते ही विरोध के स्वर उठने लगे वाहन चालकों पर दुर्घटना उपरांत 7 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है जिसका सभी वाहन चालक पुरजोर विरोध कर रहे हैं । हरदा जिले में भी वाहन चालकों ने हड़ताल प्रदर्शन शुरू किया साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिए जा रहे। हरदा में भी नेशनल हाइवे पर वाहन चालक विरोध स्वरुप सड़क पर उतरे तो वहीं टिमरनी में भी बस स्टैंड क्षेत्र में वाहन चालकों ने विरोध किया, काफी समय तक जाम की स्थिति भी बनी रही। वाहनों के पहिए थमें। अनिश्चितकालीन हड़ताल को टिमरनी के कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने समर्थन देते हुए इसे सरकार का एक तानाशाही पूर्ण रवैया बताया ।पेट्रोल पंप पर भी ईंधन की आई कमी तो वही यात्री बसें बन्द होने से यात्री भी अपने गंतव्य स्थान पहुंचने में परेशान होते दिखाई दिए। 

IMG 20240101 WA0085

Scroll to Top