भारत ज्ञान विज्ञान समिति हरदा जिला का हुआ गठन

भारत ज्ञान विज्ञान समिति हरदा जिला का हुआ गठन

IMG 20240102 WA0071


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  नर्मदा भवन बाहेती कॉलोनी हरदा में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ आनंद झवर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में एल. एन पाराशर उपाध्यक्ष पद एडवोकेट हरिमोहन शर्मा , शोभा बाजपेई, श्रीमती रेखा बिश्नोई सचिव राजीव बाहेती, सहसचिव पद  दुर्गेश शर्मा एवं दिनेश माली एवं कोषाध्यक्ष पद  शंभू सोमानी सिराली एवं संजय जैन हरदा को मनोनीत किया गया है ।

IMG 20240102 WA0024

ज्ञात रहे की ज्ञान विज्ञान समिति साक्षरता ,स्वास्थ्य, शिक्षा महिलाओं को जागरूकता अभियान एवं राजनीतिक मुद्दों को लेकर काम करते आने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है। आज के कार्यक्रम में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान नेटवर्क की महासचिव आशा मिश्र एवं प्रमोद जी विशेष रूप से शामिल हुए थे। आशा मिश्रा द्वारा किस तरीके से ग्रामीण अंचलों की बच्चों को उच्च शिक्षा एवं साक्षरता से अवगत कराना पर विशेष ध्यान दिया गया । कार्यक्रम का आभार एडवोकेट हरिमोहन शर्मा द्वारा एवं एडवोकेट बामने द्वारा किया गया।

Scroll to Top