holkar stedium indore 1749925151 1

इंदौर एक बार फिर क्रिकेट के वैश्विक मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को हुआ तैयार, भारत–न्यूज़ीलैंड का होगा मुकाबला

इंदौर के लिए एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जश्न तय हो गया है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ यानी एमपीसीए को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे मुकाबले की मेज़बानी का गौरव मिला है।

18 जनवरी 2026 को होलकर स्टेडियम में यह डे–नाइट मुकाबला खेला जाएगा।एमपीसीए के इतिहास में यह 29वां वनडे मैच होगा। वहीं होलकर स्टेडियम आठवीं बार वनडे क्रिकेट का गवाह बनेगा।

एमपीसीए ने टिकट व्यवस्था को लेकर भी पहली आधिकारिक जानकारी जारी कर दी है। टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होंगे।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने अपनी पहली मीडिया रिलीज़ में साफ किया है कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 जनवरी 2026 को होने वाला यह वनडे मुकाबला पूरी तरह डे–नाइट प्रारूप में खेला जाएगा। इंदौर का होलकर स्टेडियम, जो अपनी बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच और शानदार दर्शक समर्थन के लिए जाना जाता है, एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांच का केंद्र बनेगा।

एमपीसीए ने इस मुकाबले के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट बाय ज़ोमैटो’ को आधिकारिक ऑनलाइन टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया है। टिकट केवल ‘District’ मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ही खरीदे जा सकेंगे। किसी भी तरह की ऑफलाइन टिकट बिक्री नहीं होगी। टिकट की कीमतें स्टैंड और गैलरी के अनुसार तय की गई हैं।

साउथ पवेलियन के लोअर फ्लोर के टिकट 5,500 रुपये से शुरू होकर फर्स्ट फ्लोर 7,000, सेकेंड फ्लोर 6,500 और थर्ड फ्लोर 5,000 रुपये रखे गए हैं। वहीं ईस्ट और वेस्ट स्टैंड में 800 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की श्रेणियां तय की गई हैं। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट, चाहे एक ही श्रेणी के हों या मिश्रित श्रेणी के, ऑनलाइन खरीद सकेगा। हालांकि टिकट कीमत के अलावा पेमेंट गेटवे चार्ज, सुविधा शुल्क और कर अलग से देना होगा।

एमपीसीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्र रियायत श्रेणी और दिव्यांग दर्शकों के लिए टिकट दरें और उपलब्धता की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। कुल मिलाकर, इंदौर एक बार फिर क्रिकेट के वैश्विक मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है और भारत–न्यूज़ीलैंड का यह मुकाबला न सिर्फ खेल का रोमांच बढ़ाएगा, बल्कि होलकर स्टेडियम की ऐतिहासिक विरासत में एक और यादगार अध्याय भी जोड़ देगा।

Scroll to Top