भोपाल । मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के नित नए कारनामे सामने आ रहे है, भ्रष्टाचार से अलग हटकर सामने आये इस मामले में पटवारी ओर सिविल इंजीनियर को वन विभाग ने शिकार करने के इरादे से जंगल में घुमते हुए मय हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 15/12/2025 को वन मण्डलाधिकारी, विदिशा हेमन्त यादव के निर्देशन में की जा रही रात्रि गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी (दक्षिण) विवेक चौधरी द्वारा टीम गठित कर परिक्षेत्र सहायक चौपड़ा संजय कुमार मीना, का.वा.वनपाल, बीटगार्ड मुस्करा अमित शर्मा एवं अन्य स्टाफ को लटेरी-शमशाबाद रोड से लगे वनक्षेत्र बीट मुस्करा के वनक्षेत्र में दबिश देने हेतु भेजा गया।
गश्ती करते हुये स्टाफ ने बीट मुस्करा के कक्ष क्र. पी-302 से एक मोटर सायकल को निकलकर लटेरी-शमशाबाद रोड की ओर आते हुये देखा, उसको रोककर चेक किया तो मोटर सायकल चालक के पास एक थैली में चाकू जिसकी पैमाइस करने पर 14 से.मी. का एवं पीछे बैठे सदस्य से एक एयरगन बंदूक जिसमें टेलीस्कोप लगा पाया गया। दोनों से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा शिकार करने के इरादे से आना स्वीकार किया।
गिरफ्तार किये गए आरोपी 1 गुफरान अहमद पुत्र जहूर अहमद, निवासी करोद, भोपाल 2.मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अफरोज, निवासी म.नं.344 पुलिस स्टेशन के सामने, श्यामला हिल्स, तहसील हुजूर, जिला भोपाल हैं। दोनों को गिरफ्तार कर एक मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डीलक्स जिसका वाहन नं. MP40MS1768 सहित जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्र. 24/83 दिनांक 15.12.2025 में जारी किया गया।
आरोपियों से पुनः पूछ-ताछ करने पर 1.गुफरान अहमद पुत्र जहूर अहमद, निवासी करोद, भोपाल ने पटवारी पद पर हल्का अगरिया, तहसील हुजूर, जिला भोपाल में कार्यरत होना बताया 2.मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अफरोज, निवासी म.नं.344 पुलिस स्टेशन के सामने, श्यामला हिल्स, तहसील हुजूर, जिला भोपाल ने प्राइवेट सिविल इंजीनियर का कार्य करना बताया है।













