भोपाल। वित्तीय वर्ष के आखिरी डेढ़ महीने में अब अवकाश के दिनों में भी पंजीयन संबंधी काम होगा। अभी शनिवार को जो सार्वजनिक अवकाश होता था, उसमें भी पंजीयन कार्यालय खुलेंगे और रजिस्ट्री सहित अन्य काम हो सकेंगे। महानिदेशक पंजीयन मध्यप्रदेश ने आदेश जारी किए हैं कि जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने, और शासन के राजस्व को ध्यान में रखते हुए फरवरी माह में शनिवार सार्वजनिक अवकाश के दिन 22 फरवरी को भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। सभी जिला पंजीयको को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला मुख्यालय पर स्थित अपने कार्यालय के साथ-साथ उप पंजीयक कार्यालय भी शनिवार 22 फरवरी को शासकीय कार्य के लिए खुला रखें।













