सीतापुर। यूपी में गुरुवार को एसटीएफ ने दो बड़ी मुठभेड़ में तीन अपराधियों को मार गिराया. पहला एनकाउंटर प्रयागराज में हुआ, जहां झारखंड के इनामी बदमाश आशीष रंजन को ढेर कर दिया गया. वहीं सीतापुर में हुई मुठभेड़ में पत्रकार हत्याकांड के दो हत्यारे मारे गए.
सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया- STF और पुलिस को शूटरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। टीम पिसावा इलाके में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो शूटर बाइक से आए। टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन शूटरों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों को गोली लग गई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बदमाशों की पहचान राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान के रूप में हुई। दोनों सगे भाई थे। इनकी मां हिंदू जबकि पिता मुस्लिम है। दोनों शूटर पर एक-एक लाख का इनाम था। दोनों भाइयों ने 8 मार्च को हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बाइक रोककर उसे गोलियों से छलनी कर दिया था. बदमाशों की पहचान राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान के रूप में हुई। दोनों सगे भाई थे. इनकी मां हिंदू जबकि पिता मुस्लिम है. दोनों शूटर पर एक-एक लाख का इनाम था.












