loudspeaker 91173358

मस्जिदों से हटाएंगे अवैध लाउड स्पीकर : मुख्यमंत्री 

मस्जिदों से हटाएंगे अवैध लाउड स्पीकर : मुख्यमंत्री

महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा ‘हम ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई करेंगे। मस्जिदों पर लगे अवैध लाउड स्पीकर हटाए जाएंगे। अवैध लाउड स्पीकर लगाना गैरकानूनी है। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।

विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने अनाधिकृत मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को लेकर बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आश्वासन दिया है कि जिन पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में अनाधिकृत मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगे हैं, वहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उसे हटाने का काम करेंगे।

अवैध लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा, “न केवल कार्रवाई होगी बल्कि लाउडस्पीकर सहित तमाम दस्तवेजों को भी जब्त कर लिया जाएगा.” उन्होंने यह भी कहा कि लाउडस्पीकर के लिए तय नियमों का पालन हो रहा है इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाने के पीएसआई की होगी, अगर नियमों का पालन होता नहीं दिखाई देता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम फडणवीस ने लाउडस्पीकर की वजह से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई की मांग के सवाल पर अपने जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है, उसके अनुसार रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बंद रहने चाहिए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रार्थना स्थल पर और खासतौर से मस्जिद पर लाउडस्पीकर की वजह से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर ये बात कही।

दस्तावेज जब्त कर लिए जाएंगेः CM फडणवीस

नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, “न केवल कार्रवाई होगी बल्कि लाउडस्पीकर सहित तमाम दस्तवेजों को भी जब्त कर लिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के लिए तय नियमों का पालन हो रहा है इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाने के पीएसआई की होगी, अगर नियमों का पालन होता नहीं दिखाई देता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top