टिमरनी । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 में चल रहे एसआईआर सर्वे के बाद लगाई जा रही दाये अपत्तियों में नगर के कुछ भाजपा नेता निर्वाचन शाखा टिमरनी में अवैधानिक रूप से फार्म 7 में अपत्तियां दर्ज करवा रहें है एवं कर्मचारीयों पर दबाब बनाकर कांग्रेस समर्पित मतदाताओं एवं अल्प सख्यक मतदाताओं के नाम बोटर लिस्ट से कटवाना चाहते है जिसकी जानकारी लगते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन साई के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी टिमरनी एव ब्लॉक कांग्रेस टिमरनी के पदाधिकारीयों ने एसडीएम संजीव कुमार नागू को प्रमाण सहित जानकारी देते हुए ज्ञापन सौपा एवं फर्जी तरीके से मतदाता सूची से नाम कटवाने का प्रयास करवाने वाले भाजपा नेताओं पर निर्वाचन आयोग लोक प्रतिनिधित्व नियम 1950क 43 की धारा 31 की प्रावधानों के तहत दाण्डात्मक कार्यवाही करने की माग की गई। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साई ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित भारत निवार्चन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग में भी शिकायत की है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया की टिमरनी नगरीय एव ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 8 बूथो पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने बरिष्ठ पदाधिकारीयों के इसारों पर लगभग 200 मतदाताओं के नाम, मतदाता सूची से काटे जाने हेतु निवार्चन शाखा टिमरनी में आवेदन दिया गया है। जो की अवैधानिक है जायसवाल ने आरोप लगाया की जो भी आवेदन नाम काटने के लिए दिए गए है वो भाजपा नेताओं द्वारा एव कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए हैं टिमरनी नगर के बूथ क्रमांक 52,53,40,65, एवं बूथ क्रमाक 60 पर भाजपा नेता एवं पार्षद सुधीर गौर, नगर परिषद उपाध्यक्ष जयत राजा कौशल, भाजपा महामंत्री अंकित कनेरे, पूर्व भाजपा पार्षद पति तोताराम कौशल, पूर्व पार्षद दीपक पटवारे, एवं अन्य भाजपा नेता ऋषि चंदेल, अक्षय शांडिल्य सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता शामिल है।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसीयों ने मांग की है की निर्वाचन शाखा में जितनी भी आपत्तियां लगी है उन्हें सार्वजनिक किया जावे तथा जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाही की जाये। ज्ञापन सौपते समय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल, विधायक प्रतिनिधि ओम मिश्रा, ज्योतिरादित्य उपाध्याय, रितुं सोलंकी, महेन्द्र मोर्य, पार्षद हीरा घुर्रे, पूर्व पार्षद जितेन्द्र जसपाल, रमेश तिवारी, शहजाद खान, गिरीश घुर्रे, कांग्रेस नेता इसराईल खाल, शिवम कनोजियां, राजेन्द्र नागरे, संजय पवार, आदित्य पटेल, संतु राजपूत, कपिल जाट, जितेन्द्र राजपूत, अनीश शाह, साबिर शाह, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।













