टिमरनी । नगर के नॉलेज पब्लिक विद्यालय के कक्षा 7वी, 8वी एवं 10 वीं के 11 छात्रों को 5 दिवस के लिए IIT Bombay जाने का अवसर प्राप्त हुआ | IIT Bombay प्रतिवर्ष रोबोटिक्स की बहुत सी स्पर्धाएं आयोजित करता है। जिसमे हरदा जिले से Knowledge Public School, Timarni विद्यालय के छात्रो ने 4 रोबोट बनाके, देश विदेश के अन्य बड़े कॉलेजो के छात्रो के साथ इस स्पर्धा में भाग लिया। छात्रो ने स्वचालित रोबोटिक उपकरण बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित किया, साथ ही IIT Bombay में हो रहे इस भव्य आयोजन में अनेकों गतिविधियों में भाग लेते हुए नया तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंधन नए तकनीकी ज्ञान पाने के लिए हमेशा अग्रसर है , तथा हमेशा छात्रो को भी प्रेरित करता है । विगत 2 वर्षो से विद्यालय के छात्र IIT Bombay जाने का अवसर प्राप्त करते आ रहे है । विद्यालय परिवार हर वर्ष इस प्रतिस्पर्धा के लिए अपने छात्रो को यंगोवेटर रोबोटिक्स लैब के माध्यम से प्रशिक्षण देता आ रहा है एवं छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहता है ।











