हरदा । सांसद खेल महोत्सव के तहत हरदा खिरकिया विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत रविवार को नेहरू स्टेडियम हरदा में एथेलेटिक्स एवं रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक समन्वयक सुश्री सलमा खान, क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट, जिला खेल प्रशिक्षक सुश्री मोनिका मेहता, ब्लॉक समन्वयक संदीप जाट, एथेलेटिक्स कोच रोनित राठौर ने मैदान की पूजन कर किया।
ब्लॉक समन्वयक सुश्री खान ने बताया कि रस्साकसी में 7 टीम बालक बालिका वर्ग में शामिल हुई एवं एथेलेटिक्स में 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रस्साकसी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बालिका छात्रावास हरदा, दूसरा स्थान शास उत्कृष्ट विद्यालय हरदा तथा तीसरा स्थान कन्या शाला हरदा की बालिकाओं ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान ग्राम नीमगांव, दूसरा स्थान शास डिग्री कॉलेज हरदा व तीसरा स्थान बालक उत्कृष्ट छात्रावास हरदा ने प्राप्त किया। एथेलेटिक्स बालक वर्ग 100 मीटर में प्रथम स्थान फाजिल खान, दूसरा स्थान पवित्र परासर व तीसरा स्थान रोशन वैष्णव ने प्र्राप्त किया।
इसी प्रकार 200 मीटर में प्रथम स्थान तन्मय झिंझोरे, दूसरा स्थान वसंत माणिक व तीसरा स्थान हर्षवर्धन शुक्ला तथा 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मेहरबान चौहान, दूसरा स्थान फाजिल खान व तीसरा स्थान विनायक ने प्राप्त किया। इसी तरह 800 मीटर दौड में प्रथम स्थान दीपक राजपूत, दूसरा स्थान तन्मय झिंझोरे व तीसरा स्थान गोविंद भार्गव तथा 1500 मीटर में प्रथम स्थान पंकज उइके, दूसरा स्थान दीपक राजपूत व तीसरा स्थान गोविंद भार्गव ने प्राप्त किया।
सुश्री खान ने बताया कि लंबीकूद में प्रथम स्थान मनीष कासदे, दूसरा पवित्र पारासर व तीसरा स्थान अभिषेक चाकरदे, गोला फेंक में प्रथम स्थान रोनित राठौर, दूसरा स्थान धर्मेंद्र बचनिया व तीसरा स्थान बालकृष्ण, भाला फेंक में प्रथम स्थान नितेश, दूसरा स्थान मनीष कासदे व तीसरा स्थान बालकृष्ण मक़ाम ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग 100 मीटर में प्रथम स्थान आयुषी राठौर, दूसरा स्थान रजनी कलम व तीसरा स्थान रिद्धि चौधरी, 200 मीटर में प्रथम स्थान कल्पना कलम, दूसरा स्थान रजनी कलमें व तीसरा स्थान कनक मालवीय, 400 मीटर में प्रथम स्थान गौरी यादव, दूसरा स्थान रजनी कलमें व तीसरा स्थान कल्पना कलम, 800 मीटर में प्रथम स्थान आयुषी जात्रे, दूसरा स्थान रजनी कलम व तीसरा स्थान रघुमा खातून तथा 1500 मीटर में प्रथम स्थान अंजली चावल, दूसरा स्थान रघुमा खातून व तीसरा स्थान पूजा उइके ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार लंबीकुद में प्रथम स्थान कनक सोलंकी, दूसरा स्थान रजनी कलमें व तीसरा स्थान रिया कलम, गोला फेंक में प्रथम स्थान कनक सोलंकी, दूसरा स्थान रजनी कलमें व तीसरा स्थान दीक्षा श्रीवास ने प्राप्त किया।
सांसद खेल महोत्सव के तहत शनिवार को हरदा खिरकिया विधानसभा स्तरीय कब्बड्डी एवं पिट्टू प्रतियोगिता आयोजित की गई। कबड्डी में हरदा एवं खिरकिया क्षेत्र से हंडिया, नयापूरा, खेड़ा, सोनतालाई, मांदला, खिरकिया, मसनगांव, शास महात्मा गांधी, शास उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, शास नगरपालिका स्कूल हरदा, शासकीय कन्या शाला, सनफ्लॉवर स्कूल हरदा, इंपीरियल पब्लिक स्कूल खिरकिया, चारूवा, हरदा डिग्री कॉलेज हरदा, हरदा वांडर्स हरदा, कुंजरगांव, कायागांव, मां राजरानी क्लब हरदा, छीपाबड़, मगरधा, बालगांव की 29 टीम एवं पिट्टू की 7 टीम के लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश वर्मा, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.एच. पी. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस. रघुवंशी, डीपीसी बलवंत पटेल, गिरिजा शंकर राजपुत, रामनिवास जाट, बसंत राजपूत, सौरभ तिवारी ने खिलाड़ियों परिचय किया। जिला अध्यक्ष भाजपा श्री वर्मा ने टॉस कर कबड्डी मैच प्रारंभ किया।
ब्लॉक समन्वयक सलमा खान ने बताया कि पिट्टू प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर डिग्री कालेज हरदा, द्वितीय स्थान पर खिरकिया व तीसरा स्थान ग्राम मगरधा रहा। बालिका में प्रथम स्थान हरदा आदर्श कॉलेज हरदा व दूसरा स्थान मगरधा ने प्राप्त किया। कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मां राजरानी क्लब हरदा, दूसरा स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा व तीसरा स्थान कन्या शाला हरदा ने प्राप्त किया।
सुश्री खान ने बताया कि बालक वर्ग में 24 टीम शामिल हुई। सभी ने अपने नाक आऊट मैच खेले। प्रथम सेमीफाइनल मां राजरानी क्लब हरदा विरुद्ध मारुति फिजिकल अकादमी ए टीम तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्राम रेलबा विरुद्ध मारुति फिजिकल अकादमी बी टीम के मध्य हुआ। फाइनल मुकाबला फिजिकल अकादमी ए टीम विरुद्ध मारुति फिजिकल अकादमी बी टिम के मध्य हुआ। फिजिकल अकादमी बी टीम ने 25 अंक जबकि ए टीम ने 23 अंक अर्जित किए। इस प्रकार बी टीम विजेता तथा ए टीम उपविजेता रही।












