FB IMG 1765082783286

संपूर्ण सुकन्या जिला अभियान के तहत तहसीलदार हंडिया ने अपनी पुत्री का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया

हरदा । “संपूर्ण सुकन्या जिला” अभियान को प्रोत्साहन देते हुए तहसीलदार, हंडिया वीरेंद्र उइके ने अपनी पुत्री का सुकन्या समृद्धि खाता हरदा डाकघर में खुलवाया। इसके साथ ही उन्होंने एसबीपीआरएम खाता तथा 799 रूपये वार्षिक प्रीमियम वाली जीएजी बीमा योजना (15 लाख रूपये सुरक्षा कवच) का लाभ भी लिया।

इस अवसर पर डाक निरीक्षक हरदा अमित कुमार व्यास एवं उनकी टीम द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण सुकन्या जिला हरदा अभियान की तहसीलदार श्री उइके ने सराहना करते हुए भारतीय डाक विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। तहसीलदार श्री उइके ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार की पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते अवश्य खुलवाएँ और बेटियों के उज्ज्वल एवं सुरक्षित भविष्य के इस जनहितकारी प्रयास में सहभागी बनें।

डाक निरीक्षक हरदा अमित कुमार व्यास ने बताया कि जिले को “संपूर्ण सुकन्या जिला” घोषित करने हेतु डाक विभाग निरंतर अभियान चला रहा है तथा प्रत्येक ग्राम, वार्ड और संस्थान तक पहुँचकर पात्र बालिकाओं के खाते तेजी से खोले जा रहे हैं।

Scroll to Top