हरदा (सार्थक जैन) । भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शहीद गैलरी नगर पालिका हरदा में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों में चंद्रशेखर का आजाद का नाम सदा अग्रणी रहेगा। उनका जन्म 23 जुलाई 1906 को ग्राम भाबरा जिला झाबुआ वर्तमान में अलीराजपुर में हुआ था उनके पूर्वज गांव बदरका जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश के निवासी थे पर अकाल के कारण ऊनके पिता सीताराम तिवारी भाबरा में आकर बस गए थे बचपन से ही चंद्रशेखर का मन अंग्रेजों की अत्याचार देखकर सुलगता रहता था ।
चंद्रशेखर आजाद का पूरा जीवन देशप्रेम से ओत-प्रोत था। उन्होंने देश को सर्वोपरि रखा था। अपनी सूझबुझ के कारण कभी भी वे अंग्रेजों के हाथ नहीं आए थे। कम उम्र में ही अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा था। ऐसे वीर सपूतों के कारण देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था।
इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनके जीवन और देशभक्ति पर विचार व्यक्त किए। सभी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देशवासियों के मन में आजादी की अलख जगाई। इस अवसर पर देवीसिंह सांखला, प्रहलाद पटेल, राजू कमेडिया , विजय जेवल्या, विनोद गुर्जर, बसंत राजपूत, मनोज महलवार , चंपालाल पवार,भूपेंद्र तोमर, ललीत पटेल, शशांक बादर, अनय सराफ, शुभम श्रीवास उपस्थित रहे।












