हरदा। वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई द्वारा वैश्य चेतना रैली के पश्चात नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश गंगवाल का जन्मदिन मनाते हुए पुष्पहार से स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र जैन ने कहा कि श्री गंगवाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हुए ईमानदारी से कार्य किया जाता है। आपकी निष्पक्ष ओर स्पष्ट लेखन शैली से आपने पत्रकार जगत को गौरवान्वित किया है और उनकी ईमानदारी से की गई पत्रकारिता ने उन्हें इस क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है । आज के समय में पत्रकारिता का महत्व और भी बढ़ गया है और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है ।
इस अवसर पर दीपक नेमा, राजीव जैन, अजय अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, रचित जैन, सरगम जैन, सचिन सिंघई, आलोक जैन, धीरज अग्रवाल, विशाल समैया, धीरज मूंदड़ा, संजय पाटनी, अरूण जैन, अनिल अग्रवाल, संजय कठनेरा आदि उपस्थित रहे ।