हरदा। जिले के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को नवीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय कानून सुरक्षा अधिनियम 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर सतीश राय ने बताया कि यह प्रशिक्षण 2 से 28 अप्रैल तक जिला पंचायत के सभाकक्ष में दो पालियों, प्रथम पाली सुबह 11 बजे से तथा द्वितीय पाली दोपहर 4 बजे से दिया जाएगा। उन्होने बताया कि सभी विभाग प्रमुखों को स्वयं एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपरिहार्य कारणों से यदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं हो पाते है, तो अगले दिवस होने वाले प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है।
जारी कार्यक्रम अनुसार 2 अप्रैल को कृषि उपज मण्डी हरदा, नाप तौल विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एसडीएम हरदा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय हरदा के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी प्रकार 3 अप्रैल को तहसीलदार व नायब तहसीलदार हंडिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम अनुसार 4 अप्रैल को वनमण्डल सामान्य, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय हरदा, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू तथा विद्युत मण्डल के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके अलावा 7 अप्रैल को सामाजिक न्याय विभाग, सिविल सर्जन, पशु चिकित्सालय हरदा तथा नगर परिषद हरदा, 9 अप्रैल को नगर पालिका परिषद हरदा, जनपद पंचायत हरदा व जिला आयुर्वेद अधिकारी, 11 अप्रैल को चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा।
जारी कार्यक्रम अनुसार 16 अप्रैल को खेल विभाग, मध्यप्रदेश सिविल कार्पोरेशन, सहायक भूमि संरक्षण विभाग, वाणिज्य कर, परिवहन विभाग, निर्वाचन कार्यालय, जिला कोषालय, पेंशन कार्यालय, खनिज विभाग व आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा। आगामी 17 अप्रैल को सहकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा, मत्स्य विभाग, भू-अभिलेख कार्यालय, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला योजना, श्रम विभाग तथा उद्योग विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा। आगामी 23 अप्रैल को कृषि उपज मण्डी टिमरनी, एसडीएम कार्यालय टिमरनी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय टिमरनी व रहटगांव, जनपद पंचायत व नगर पालिका परिषद टिमरनी तथा 24 अप्रैल को कृषि उपज मण्डी खिरकिया व सिराली, एसडीएम कार्यालय खिरकिया, तहसीलदार व नायब तहसीलदार खिरकिया व सिराली तथा जनपद पंचायत खिरकिया के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके अलावा 25 अप्रैल को नगर पालिका परिषद खिरकिया तथा 28 अप्रैल को नगर परिषद सिराली के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा।