भोपाल। प्रदेश के राजस्व विभाग में रिश्वत की मानसिकता इस कदरहावी है कि बड़े से बड़ा अधिकारी हो या छोटे से छोटा कर्मचारी रिश्वत को अपना अधिकार समझता है । मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी ओर कार्यालय के बाबूओं को रंगेहाथों पकडा गया है इसके बाद भी विभागीय कर्मचारी अपने में सुधार नहीं ला रहे है । ताजा मामले में आज फिर एक पटवारी मात्र 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकडाया है।
लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक राजेश कुमार यादव पिता स्व. रामविश्वास यादव उम्र-51 वर्ष, निवासी ग्राम/पोस्ट महसुआ, थाना/तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा (म. प्र.) ने आरोपी नवीन गुप्ता पिता राममूर्ति गुप्ता, उम्र 42 वर्ष, पद पटवारी हल्का बरेही , तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा , निवासी कृष्णाकुंज कालोनी रीवा, थाना बिछिया, तहसील हुजूर, जिला रीवा के खिलाफ नामांतरण हेतु दो हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 04.12.2025 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत आवेदनपत्र प्रस्तुत किया जिसमे लेख किया था कि मै अपनी पत्नी के नाम भूमि क्रय की थी जो हल्का बरेही रायपुर कर्चुलियान में स्थित है। उक्त भूमि के नामांतरण करने के एवज में नवीन गुप्ता पटवारी हल्का बरेही तहसील रायपुर कर्चुलियान द्वारा 2000 रुपए की मांग कीट जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा सत्यापन करायाट गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग करना पाया गया।
आज दिनांक 06.11.2025 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी नवीन गुप्ता पद पटवारी हल्का बरेही तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा मध्य प्रदेश को उसके निवास पर 500/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है । आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया । कार्यवाही की जा रही है ।
ट्रेपकर्ता अधिकारी उपेंद्र दुबे निरीक्षक विपुस्था लोकायुक्त कार्यालय रीवा के साथ ट्रैप दल के सदस्य प्रवीण सिंह परिहार , प्रभारी पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र शासकीय गवाह द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है । लोकायुक्त संगठन द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही को जा रही है ।










