एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड छिदगांव मेल ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर किया आयोजित

IMG 20241005 WA0320


हरदा
। जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड छिदगांव मेल अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी सजग है । आज फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण ग्राम-छिदगांव मेल में संचालित एथेनॉल कंपनी, एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में शुक्रवार दिनांक 04.10.2024 को फैक्ट्री एक्ट के नियमानुसार इंदौर से यूनो. हेल्थ केयर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जाँच के लिये कंपनी परिसर में सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी, ठेकेदार के अंदर काम करने वाले. केजुअल लेबर, सुरक्षा गार्ड इत्यादि सभी लोगों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर अपना मेडिकल चेक अप कराया। 

IMG 20241005 WA0377

आज आयोजित शिविर में प्रत्येक कर्मचारी का सी.बी.सी. आर.बी.एस. (खून की जांच), पेशाब की जांच, एक्स रे, आंखों की जांच, ई.सी.जी., फिजिकल फिटनेस चेक अप, ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑडियोमेट्री आदि की जांच की गई। गौरतलब है कि अनेकों कम्पनी जहां अपने कर्मचारियों का शोषण करती है वहीं एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड छिदगांव मेल ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है ।

1726326145 picsay

Previous post

हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति की हुई बैठक, 15 अक्टूबर को बाईक रैली निकाल कर सौंपेंगे ज्ञापन

Next post

जैन आयोग के गठन को मंजूरी, कोदो- कुटकी उगाने वाले किसानों को 3900 रुपए बोनस देगी सरकार

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .