जमीन विक्रय की जांच मामले में 40 हजार लेते ही पुलिस आरक्षक हुआ लोकायुक्त से ट्रैप, पुलिस महकमे में हड़कंप

जमीन विक्रय की जांच मामले में 40 हजार लेते ही पुलिस आरक्षक हुआ लोकायुक्त से ट्रैप, पुलिस महकमे में हड़कंप

IMG 20240202 WA0029


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने गोरा बाजार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को 40000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रधान आरक्षक का नाम उर्मेश ओझा है जो की प्रार्थी संदीप यादव से जमीन विक्रय की जांच के मामले में 50000 रुपए की मांग की थी। बाद में सौदा 40000 रुपए में तय हुआ। रात करीब साढ़े सात बजे जैसे ही हेड कांस्टेबल ने रिश्वत के रुपए लिए तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों में गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ट्रैप दल में निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक कमल हुईके पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे निरीक्षक नरेश बड़ा शामिल थे।

Scroll to Top