मप्र केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, नीमगांव व सागर टीम के खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

मप्र केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, नीमगांव व सागर टीम के खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

IMG 20240223 WA0156


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव के तत्वावधान में मध्य प्रदेश केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ जंभेश्वर भगवान के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। रात करीब साढ़े आठ बजे जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव टीम व सागर की टीम के साथ उद्घाटन मैच हुआ। इसी के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 

IMG 20240223 WA0152

आयोजन समिति के सचिव सुहागमल पंवार तथा सदस्य लोकेश पवार ने बताया कि प्रतियोगिता में स्टार एकेडमी जबलपुर, लकी वांडर्स इंदौर, विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर, इंदौर वांडर्स इंदौर, आरसीसी भोपाल, बिजलपुर, डकाचिया, भेल भोपाल, ग्वालियर, खंडवा, भेरूंदा सीहोर, नर्मदापुरम, ढाबा कलां, रीवा, सतना, दतिया, उज्जैन, खातेगांव, टिमरनी, हरदा वांडर्स की टीमें शामिल हो रही हैं। प्रतियोगिता जम्भेश्वर खेल परिसर नीमगांव में हो रही है, जिसका समापन 25 फरवरी को होगा। प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों और फेडरेशन के सभी आफिशियल के लिए आयोजन समिति की ओर से ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की है। वहीं दर्शकों की सुविधा के लिए अस्थाई स्टेडियम का निर्माण किया गया है। मालूम हो कि नीमगांव की कबड्डी प्रतियोगिता कबड्डी के क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखती है। इस पहचान को कायम रखने के लिए जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव के सदस्यों ने प्रतियोगिता को भव्य रूप देने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की है।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top