transport officer arrested for taking bribe 1649336497

तहसीलदार का बाबू तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार

भोपाल । मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की हालात यह है कि किसी सरकारी विभाग में बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं होता है जिसको भी मौका मिलता है वो भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हटता है । आज फिर रीवा लोकायुक्त पुलिस ने सिंगरौली जिले के सरई तहसीलदार के बाबू लखपति सिंह वैस को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।WhatsApp Image 2026 01 12 at 3.07.29 PM

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरई तहसीलदार का बाबू लखपति सिंह वैस आवेदक आवेदक रामनारायण शाह से जमीन का नामांतरण करने के एवज में तहसीलदार के नाम पर दस हजार रूपए रिश्वत की थी मांग कर रहा था । जिस पर आवेदक रामनारायण ने लोकायुक्त रीवा को शिकायत कर कार्यवाही की मांग कि। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप कार्यवाही को आज अंजाम देते हुए बाबू लखपति सिंह वैस को तीन हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, कार्रवाई जारी।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की वैधानिक कार्रवाई और पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त पुलिस की भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार मुहिम का हिस्सा है। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बताया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Scroll to Top