1758797174 picsay

खेत की सफाई कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 62 वर्षीय किसान की मौत बेटे की हालत गंभीर

हरदा। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में आज गुरुवार को दोपहर के समय खेत की सफाई कर रहे किसान बाप बेटे पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया । जिसमें 62 वर्षीय किसान की इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते में मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हंडिया तहसील के ग्राम भमोरी में एक आश्रम से लगी जमीन पर 62 वर्षीय किसान भगतराम परते अपने बेटे सुनील के साथ ट्रैक्टर से खेत की सफाई कर रहे थे। इस दौरान झाड़ियों में मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने ट्रैक्टर के छूने पर उन पर हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र दोनों को मधुमक्खियों ने काटा। ग्रामीणों की मदद से दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन भगतराम की मौत रास्ते में ही हो गई। उनके बेटे सुनील के शरीर पर कई जगह मधुमक्खियों ने काटा है।

जिला अस्पताल में मृतक भगतराम के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अस्पताल चौकी में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Scroll to Top