new project1710409524 1735565631

राजस्व निरीक्षक संघ ने भी दिया तहसीलदारों की हड़ताल को समर्थन

भोपाल। राजस्व अधिकारियों के न्यायिक तथा गैर-न्यायिक विभाजन पर तहसीलदार ओर नायब तहसीलदारों  के विरोध का अब राजस्व निरीक्षक संघ ने भी नैतिक समर्थन किया है ।

राजस्व निरीक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मनीष भार्गव ने पत्र जारी कर कहा कि कनिष्ठ राजस्व अधिकारी संघ द्वारा मध्यपदेश शासन द्वारा राजस्व अधिकारियों के न्यायिक तथा गैर-न्यायिक विभाजन मुद्दे पर संवर्ग द्वारा दिनांक 06.08.2025 बुधवार से प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर उपस्थित रहकर आपदा प्रबंधन के कार्यो को छोड़कर शेष समस्त कार्यों से विरत होकर उक्त मुद्दे पर अपना विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया हैं। मध्यप्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ भोपाल आपके इस मुद्दे को न्यायोचित एवं संवर्ग हित में उचित मानकार आपके उक्त विरोध स्वरूप आंदोलन का मध्यप्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ नैतिक समर्थन करता हैं। पटवारी संघ पहले ही हड़ताल को नैतिक समर्थन दे चुका है। 

Scroll to Top