हरदा (सार्थक जैन) । भारत के युग दृष्टा महान संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जन्म जयंती वर्ष एवं आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर के मगरधा रोड स्थित दयोदय गौशाला में समिति द्वारा गायों को औषधि युक्त पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजकुमार जैन, नितेश बादर, राजेंद्र जैन मामा अनूप जैन ,प्रदीप अजमेरा, राहुल राजकुमार जैन गौशाला के प्रबंधक राम कृष्ण छलोत्रे शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन संध्या 4 बजे दयोदय गौशाला में संपन्न हुआ, नगर के गोभक्तों एवं आचार्य श्री के अनुयायियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
Post Comment