टिमरनी । महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । आयोजित होने वाले कार्यकम की जानकारी देते हुए आलोक गोडबोले ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज द्वारा 30 मार्च 2025 को शाम 5:00 बजे नगर के मुख्य मार्ग से शोभा यात्रा निकाली जावेगी जो कि श्री किशोर गद्रे के निवास स्टेशन चौराहे से होकर सूर्या टावर ,मोर वाली बिल्डिंग ,भैरव बाबा ,गांधी चौक ,होते हुए दत्त मंदिर में समाप्त होगी।
शोभायात्रा में रथ पर भगवान राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी के साथ विराजमान होंगे । सभी लोग पारंपरिक परिधान में दो पहिया वाहन रैली निकालेंगे। दत्त मंदिर में महिलाओं द्वारा लेझिम नृत्य प्रस्तुत किया जावेगा । तद्पश्चात भजन कीर्तन एवं रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया जावेगा। आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन है यह कार्यक्रम व्यवस्थापक वीणा कोल्हटकर के निर्देशन में सम्पन्न होगा ।
शोभायात्रा का समाज के अध्यक्ष किशोर गद्रे , हरी भाऊ गद्रे, सचिव राम गद्रे ,उदय कोल्हटकर, गोखले जी ,भुस्कुटे जी, मुजूमदार परिवार सहित सामाजिक लोगो द्वारा रैली का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के उदय नितिन गोखले को इंदौर में कुश्ती में विजयी होने पर समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा।