23 अप्रैल को कृषि उपज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि 23 अप्रैल मंगलवार को श्री हनुमान जयंती होने के कारण मण्डी प्रांगण में उपजों का घोष विक्रय नहीं होगा। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 23 अप्रैल को अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें।