कोविड टीकाकरण कल 14 जून को 13 निर्धारित केन्द्रों पर जारी रहेगा

कोविड टीकाकरण कल 14 जून को 13 निर्धारित केन्द्रों पर जारी रहेगा

हरदा जिले के आज रविवार को 1517 लोगो ने लगवाया कोरोना का टीका, कुल 88718 लोगो को लग चुका है कोरोना का टीका  

1620744215 picsay


हरदा : आज रविवार को हरदा जिले में 1517 लोगो ने कोरोना का टीका लगवाया ओर आज तक कुल 88718 लोगो को कोरोना का टीका लग चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि 14 जून 2021 को 13 टीकाकरण केंद्रों कृषि उपज मंडी हरदा ,नारमदेव धर्मशाला हरदा, सेठ हरिशंकर भवन टीम हरदा, नगरपालिका हरदा, फारेस्ट डिपो टिमरनी, ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा, कृषि उपज मंडी खिरकिया, ग्राम पंचायत लोलांगरा, ग्राम पंचायत कानपुरा, शासकीय महाविद्यालय सिराली, ग्राम पंचायत हंडिया,ग्राम पंचायत अबगांवखुर्द,माध्यमिक शाला भुन्नास, में 18 से 44 वर्ष एव 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिको को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।  

जिले के सभी 18 से अधिक उम्र के आमजन से अपील है कि वे सबंधित टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन कराये एवं कोरोना का टीका लगवायें। साथ ही सभी आम जन से अपील है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर नियत समय पर ही टीका लगवाये एवं शोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। 

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .