ग्रामीण क्षेत्र में हो रहा उत्खनन,ग्रामीणों ने विधायक शाह से की शिकायत

ग्रामीण क्षेत्र में हो रहा उत्खनन,ग्रामीणों ने विधायक शाह से की शिकायत

IMG 20210807 WA0079


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज नगर में पहुंचे विधायक संजय शाह को ग्राम भादूगांव, अँधेरीखेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन की शिकायत करते हुए इसे बंद करवाकर उचित जांच की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में हाईकोर्ट के स्थगन के बाद भी जोरो पर शासकीय अशासकीय भूमि व नदी क्षेत्र से जोरो पर अवैध उत्खनन सैंकड़ो डंफरो की मदद से परिवहन किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही बंद कराया जाकर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। ग्रामीणों ने कहा कि कार्यवाही न होने पर आंदोलन की राह पर हमें मजबूरन आना पड़ेगा। विधायक शाह ने मामला संज्ञान में लेते हुए एसडीएम डेहरिया को उचित जाँच के दिये निर्देश।

Scroll to Top