विधायक कुं संजय शाह ने किया 80 लाख की राशि से होने वाले निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

विधायक कुं संजय शाह ने किया 80 लाख की राशि से होने वाले निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज विधायक संजय शाह ने नगरपरिषद सीमा क्षेत्र में 80 लाख रूपयों से होने वाले निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया । नगरपरिषद सीएमओ राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के वार्ड 7 में मंडी नहर से मुक्तिधाम रोड तक मुख्यमंत्री अधो संरचना विकास योजना अंतर्गत 75.73लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ व भुसकुटे कालोनी तक 3.57लाख की लागत से सीसी रोड़ नवीनीकरण होना है। जिसका आज विधायक शाह ने भूमिपूजन किया।

IMG 20210807 WA0080


नहर के बाजू से बनने वाली इस नवीन रोड़ से आवागमन में सुलभता होगी वही नगर के अंदरूनी क्षेत्र में भारी वाहनों का दबाब कम होगा। इसके साथ ही विधायक श्री शाह ने आंगनवाड़ी क्षेत्र में बने ओपन जिम का शुभारंभ किया व ओर भी व्यायाम कसरत की सामग्री लगाने की बात कही। इस दौरान एसडीएम रीता डेहरिया, तहसीलदार रितु भार्गव ,अधिकारी कर्मचारी व भाजपा नेतागण व वार्डवासी रहे मौजूद।👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

Scroll to Top