भगवान की शांति धारा, अभिषेक कर जैन परिवार के इंजीनियर बच्चों ने इंजीनियर डे मनाया

भगवान की शांति धारा, अभिषेक कर जैन परिवार के इंजीनियर बच्चों ने इंजीनियर डे मनाया

IMG 20210915 WA0012


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : श्री दिगंबर जैन समाज के चल रहे पर्यूषण पर्व के दौरान आज इंजीनियर दिवस होने पर जैन समाज के पाटनी परिवार के इंजीनियर बच्चों ने श्रीजी की वृहद शांति धारा अभिषेक कर इंजीनियर डे मनाया। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर में आज इंजीनियर डे के अवसर पर श्री कमलचंद पाटनी परिवार के इंजीनियर दम्पति इंजीनियर प्रसंग पाटनी, इंजीनियर बहु सलोनी पाटनी, इंजीनियर यश पाटनी एवं बच्चे एडवोकेट प्रियंक जैन, नयन तथा महेन्द्र, संजय पाटनी ने दशलक्षण मंडल विधान में शांतिधारा का सौभाग्य प्राप्त कर इंजीनियर डे मनाया। श्रीजी का अभिषेक करते हुए प्राणी मात्र के कल्याण की और विश्व शांति की कामना की गई।

गौरतलब है कि जैन समाज द्वारा विश्व कल्याण ओर समस्त प्राणियों के कल्याण की भावना से दशलक्षण मंडल विधान ओर मूलनायक शांतिनाथ भगवान के समक्ष प्रतिदिन वृहद शांतिधारा की जा रही है। इस दौरान बोली के माध्यम से समाज के परिवारों को श्रीजी के प्रथम कलश, शांतिधारा ओर आरती का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

Scroll to Top