नायब तहसीलदार ने रेत का अवैध परिवहन करने वाली ट्रेक्टर ट्राली की जप्त

नायब तहसीलदार ने रेत का अवैध परिवहन करने वाली ट्रेक्टर ट्राली की जप्त

FB IMG 1717866622320

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले में कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण कार्य में लगे वाहनों व उपकरणों को जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार, हरदा द्वारा भ्रमण के दौरान छोटा अबगाँव से भुन्नास मार्ग पर रेत से भरे हुये ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोककर जॉच की, जिसमें पंजीयन विभाग का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। मौके पर वाहन चालक के पास रेत परिवहन हेतु अभिवहन पास नहीं पाया गया। 

IMG 20231013 121309

जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि ट्रेक्टर के मालिक राजू लोचकर नि. चिचली तह. खातेगांव जिला देवास के ट्रेक्टर को जप्त कर पुलिस एवं खनिज विभाग के अमले की मदद से पुलिस थाना सिटी कोतवाली हरदा जिला हरदा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। प्रकरण में म.प्र. अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। 

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .