रोचक मामला : गॉव की आवारा कुत्ती लोगों को काटती है, ग्रामीण ने दर्ज करवाई शिकायत…

रोचक मामला : गॉव की आवारा कुत्ती लोगों को काटती है, ग्रामीण ने दर्ज करवाई शिकायत…

लोकमतचक्र:कॉम।

राजस्थान/भींडर : शासकीय कर्मचारियों को कभी-कभी रोचक और अनूठे मामलों से दो चार होना पड़ता है। जैसा कि आप शीर्षक देख रहे हैं राजस्थान के उदयपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढावा पंचायत समिति भींडर के एक ग्रामीण ने वहां पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई की ग्राम में एक आवारा कुत्ती है जो लोगों को काटती है। 

इस संबंध में ग्रामीण विकास अधिकारी ने जांच कर जो रिपोर्ट प्रस्तुत की वह भी अपने आप में कम रोचक नहीं है। ग्रामीण विकास अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस संबंध में जानकारी ली तो पाया कि गांव में जो कुत्ती है वह किसी को नहीं काटती है परिवादी द्वारा कुत्ती को मारा गया इसलिए कुत्ती केवल शिकायतकर्ता को देखकर मात्र भौंकती है अतः प्रकरण निस्तारण योग्य है।

AVvXsEgdfvGqGjw489rfwH0Tc2GDZr6Y5ikHPtmQUPPNGfTKsZqcc8BT7jLdD69K lAyQ5Xb2rqP5YpYQE9M65RcIFFTyJK5NEkGL243lyb86t1Vqu qlNhPq4Vnn3ut47tJMWL66NpTvxyoWANb1Yf5JITE5yu93Y SixBsj4hWL1q0xdzBtD3qxcUcDA=w180 h400

उक्त शिकायत संबंध पत्र सोशलमीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने चटकारे लेकर इसे प्रसारित किया। हालांकि यह शिकायत ओर उसका जबाव कितना सत्य है इसकी पुष्टि लोकमतचक्र.कॉम नहीं करता है।

Scroll to Top