लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई महिला कर्मचारी 4000 रूपये लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाई…

लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई महिला कर्मचारी 4000 रूपये लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाई…

AVvXsEhNvoURZcX7Hq wjl4DxbnB 7AUTmp8oVfYkoh2B8GIS89t5cBCzRMysSlInI4Z5POB1JSFCEWs dFT dayNBHJkdm8Mpef nWlxO10 4v 0fgS19U9BRKpwMGfpUYKZsfXm3Piy1paP5qdynRuvLCSDK07eKfwn FgYGJ0w8PzKHN5Y7b2Yj4ajg=s320

लोकमतचक्र.कॉम।

झाबुआ : इंदौर लोकायुक्त की टीम ने मोहनकोट की महिला पटवारी रेखा मेडा को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। महिला पटवारी ने हजार रुपए की रिश्वत गांव पाडल घाटी के रहने वाले शिकायकर्ता जामसिंह से कृषि भूमि नामांतरण के लिए 6 हजार रुपये मांग की थी। वह भी 6 हजार रुपए लेकर वो कार्य करवाने के लिए तैयार हो गया था। पहले वो पटवारी को 2 हजार रुपये दे चुका था, लेकिन फिर उसने इसकी शिकायत उसने इंदौर लोकायुक्त से की थी। बताया जा रहा है कि, इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आज जब फरियादी रलियामन की शासकीय स्कूल में चल रहे महावैक्सीन अभियान के दौरान रिश्वत की रकम देने गया और रकम देकर जैसे ही बाहर आया वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने महिला पटवारी को पकड़ लिया। फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है।

कार्यवाही का विवरण –

नाम आवेदक –  जाम सिंह पिता कसना उम्र 31 वर्ष निवासी पाडल घाटी जिला झाबुआ

नाम आरोपीया – श्रीमती रेखा मेढा पटवारी, उम्र 38 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 56 पेटलावद जिला झाबुआ

विवरण- आवेदक के अनुसार उसने ग्राम कदवाली तहसील पेटलावद जिला झाबुआ में ढाई बीघा कृषि भूमि क्रय की है जिसका उसे नामांतरण करवाना था नामांतरण करवाने के एवज में पटवारी रेखा मेढा द्वारा ₹6000 रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक जाम सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त महोदय को की गई थी रिकॉर्डिंग में रिश्वत मांगा जाना पाए जाने से  आज दिनांक 10/11/2021 को ट्रैप दल का गठन किया गया और ₹ 4000 की रिश्वत लेते हुए आरोपीया पटवारी रेखा मेढा को रलियावन स्कूल के प्रांगण से रंगे हाथों ट्रैप किया गया ₹ 2000 की राशि आरोपिया के द्वारा पूर्व में ही ले ली गई थी । भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

Scroll to Top