संजय जैन (पाटनी) को कांग्रेस ने आगामी चुनाव के मद्देनजर किया अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्ति

संजय कमलचंद जैन (पाटनी) को कांग्रेस ने आगामी चुनाव के मद्देनजर किया अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्ति

AVvXsEh03J6N0Ra8aHw7SQdDb1IPY rARQez1C7ey93PmFuWj17fKaFDfwQYC2 owVWBsU7Vu2doQ9ZFMGY2vDRrw1KDQzKn8JiWNLaqTPm9lyjnXiRBn1 a7ZNb0tNXBwVg0ErfWXf fEOYOOBXsT7oO3dDy82RNhJlN6RFjhgCdEaTE1 vU0Hxi3Y2Fw=w148 h200

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा पंचायत चुनाव एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर निर्वाचन हेतु कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संजय कमल चंद जैन को अपना अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया है । उपरोक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल एवं पूर्व विधायक डॉक्टर आर.के.दोगने ने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित पत्र के माध्यम से देते हुए बताया है कि श्री जैन को निर्वाचन से संबंधित सभी सूचनाएं जानकारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिकृत किया गया है ।

उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि संजय कमल चंद जैन को निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी प्रदान करने का कष्ट करें। गौरतलब है कि श्री जैन के द्वारा वर्तमान में जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए शहर के एवं जिले की आम जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर समय-समय पर अपने सुझाव एवं शिकायत संबंधित अधिकारियों को देखकर उसका निराकरण करने में लगे हुए हैं । इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई के उपाध्यक्ष तथा हरदा जैन समाज के ट्रस्टी भी हैं। संजय जैन के निर्वाचन प्रतिनिधि नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने बधाइयां दि। 

Scroll to Top