क्या है आयुष्मान भारत योजना…?, कौन से परिवार ले सकते है, आयुष्मान योजना का लाभ…? जानने के लिए पढ़ें…

क्या है आयुष्मान भारत योजना…?, कौन से परिवार ले सकते है, आयुष्मान योजना का लाभ…? जानने के लिए पढ़ें…

AVvXsEhyPhc TsJHm4yqBkrJFNyQ5UMFAbhpr tmc3QMqDu7m8sKtBBJxdPI6q6GJYkH0R6ITNSanGPEYmQG bGw0MyBUKafYJo4xWKkZCNyBkCxyjW5yH0UbdIjQOuRZdHteWaszZYJVfZm59mB91gCMeKKvwYZ7r4nXR0oqtRm8wKUW0idHhLIc7Kvcw=w400 h305


लोकमतचक्र.कॉम।

सरकार ने गरीब परिवारों के सदस्यों का निजी अस्पतालों में उच्च स्तरीय इलाज निःशुल्क कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना लागू की है। इस योजना के तहत पात्र परिवार के सदस्यों को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का इलाज बड़े शहरों के जाने माने प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क कराने की सुविधा उपलब्ध है। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने तीनों पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पात्रता की शर्तो का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में कराएं ताकि जो परिवार पात्रता रखते है, यदि वे जानकारी के अभाव में आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है तो अब वे पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकें।

कौन से परिवार ले सकते है, आयुष्मान योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले स्वास्थ्य बीमा कार्ड के आधार पर पात्र परिवारों के सदस्य चिन्हित बड़े अस्पतालों में अपना निःशुल्क इलाज करा सकते है। उन्होने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक के पास बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है। इसके अलावा संबंल योजना के हितग्राही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के हितग्राही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर्स, सायकिल रिक्शा व हाथ ठेला चालक योजना के कार्ड धारक, हम्माल व तुलावटी योजना के कार्ड धारक आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते है। इसके अलावा बुनकर व केश शिल्पी, हॉकर्स योजना के कार्ड धारक, बीडी श्रमिक, वनाधिकार पट्टा धारक, भवन व अन्य संनिर्माण मण्डल के कार्डधारक, भूमिहीन कोटवार, बंद पड़ी मिलों के पूर्व श्रमिक, वृद्धाश्रम में निवासरत हितग्राही, मछूआ कार्ड धारक, अर्द्धघुमक्कड़ जाति के परिवार, मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना में शामिल परिवार, ट्रांसजेन्डर, कुष्ठ रोग पीड़ित व्यक्ति, 1 हेक्टेयर तक के कृषि भूमि धारित किसानों के परिवार इस योजना के तहत पंजीयन कराकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है तथा कार्ड के आधार पर परिवार का 5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क करा सकते है।

Scroll to Top