रिश्वतखोर को 5 हजार लेते रंगेहाथों दबोचा लोकायुक्त पुलिस ने…

रिश्वतखोर को 5 हजार लेते रंगेहाथों दबोचा लोकायुक्त पुलिस ने…

लोकमतचक्र.कॉम।
इंदौर : लोकायुक्त पुलिस ने एक जनपद पंचायत के एक उपयंत्री को पकड़ा है। वह प्लॉट का नक्शा पास कराने के एवज में एक प्लॉट धारक से 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था। सोमवार को रुपये लेने के दौरान लोकायुक्त टीम ने उसे ट्रेप कर लिया।

डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि अंबिकापुरी में रहने वाले प्रदीप तिवारी का नेनोद ग्राम पंचायत की अखंड दीप कॉलोनी में प्लॉट है। यहां उन्हें मकान बनवाने के लिये नक्शा पास करवाना था। इसके लिये उन्होंने जनपद पंचायत में आवेदन दिया था। प्रदीप से जनपद पंचायत के उपयंत्री ने इसके एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।

इस मामले में उन्होंने लोकायुक्त में एक लिखित शिकायत की थी। इसमें पहले प्रदीप से विजय परिहार की रिकार्डिंग कराई गई जिसमें दोनों के बीच 4 हजार रुपये देने की बात सामने आई। इसके बाद सोमवार को रुपये लेने के लिये प्रदीप को विजय परिहार ने एयरपोर्ट रोड पर मिठाई दुकान के सामने बुलाया। जब यहां पर विजय ने रुपये लेकर अपने बैग में रखे तो पहले से खड़ी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। उन्हें बाद में एरोड्रम थाने ले जाकर भ्रष्टाचार अधिनियम में कार्रवाई की गई है।

Scroll to Top