अज्ञात युवक की ग्राम कड़ोला के समीप नदी के पास मिली लाश, पुलिस ने पंचनामा बना पीएम के लिए भिजवाया शव

अज्ञात युवक की ग्राम कड़ोला के समीप नदी के पास मिली लाश, पुलिस ने पंचनामा बना पीएम के लिए भिजवाया शव

IMG 20240722 WA0014

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन) । जिला मुख्यालय से लगे हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ोला के समीप नदी के पास एक युवक की लाश रविवार शाम को स्थानीय लोगो को दिखाई दी। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिलते ही। पुलिस ने मौके कर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। शव को जिला अस्पताल लाया गया। शव को अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखा गया है। जानकारी देते हुए ASI दिनेश शेखावत ने बताया कि अज्ञात युवक की लाश मिली है। फिलहाल शरीर पर चोट के कई निशान नहीं है। युवक के शरीर पर काली टी शर्ट काली लोवर जूते पहने हुए है।युवक की मौत कैसे हुई। पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी लग पाएगी। मृतक युवक के परिवार वालो का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस युवक को पहचानता है। तो वो सिविल लाइन थाना हरदा में शीघ्र संपर्क करे।

IMG 20240722 WA0045

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .