नगर कांग्रेस कमेटी ने दिया नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन

नगर कांग्रेस कमेटी ने दिया नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन 

AVvXsEgTzhD42F6hUCpoa6pZnrncYBcVicza0RH7acQ 0eKEoaYD6xHty9vmu rNe4KUnlS8JuZMPfjceI MPzSMOPqxhYmItTWK sG452


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर की मूलभूत समस्याओं को लेकर विगत दिनों SDM, कलेक्टर को ज्ञापन दिए गए, किंतु समस्याएं दूर न होने पर आज मंगलवार कांग्रेसियों ने रेनबसरा स्थित नगर परिषद कार्यालय के सामने सड़क पर बैठ धरना दिया। धरने में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी व नगर की महिलाएं भी उपस्थित रही जिन्होंने अपनी समस्याओं से वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

लगभग साढ़े तीन घण्टे तक चले इस धरने प्रदर्शन स्थल पर जब जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात सुनने नही पहुंचे तो कांग्रेसियों ने नपा के दोनो गेटों पर ताला लगा मेन रोड पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी। एसडीएम से कांग्रेस नेता जायसवाल ने बात की।तब कही जाकर एसडीएम राजनन्दनी शर्मा व सीएमओ राहुल शर्मा धरना स्थल पहुंचे और उनका ज्ञापन ले मांगे सुनी साथ ही समस्याएं शीघ्र ही दूर करने का आश्वासन दिया तब कही जाकर कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया। धरने के दौरान रेनबसरा मार्ग अवरुद्ध रहा जिससे उधर से निकलने वालों को परेशानी भी हुई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने उपस्थित लोगों का आभार माना।(सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट)

Scroll to Top