अखिल भारतीय महिला परिषद ने किया बेस्ट जोड़ी कार्यक्रम

अखिल भारतीय महिला परिषद ने किया बेस्ट जोड़ी कार्यक्रम का आयोजन

वर्तमान समय में काम में व्यस्त बच्चों को संदेश देती मां बेटे की जोड़ी को प्रथम स्थान

लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

हरदा :  पर्यूषण पर्व के चल रहे महोत्सव के दौरान संध्याकाल में अखिल भारतीय महिला परिषद के द्वारा किये जा रहे सांस्कृतिक आयोजनों में कल मंगलवार को वेस्ट जोड़ी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आचार्य श्री विद्यासागर भवन में किया गया। 

IMG 20220907 WA0258

आयोजन की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय महिला परिषद की अध्यक्षा साधना सुरेन्द्र जैन ने बताया कि आयोजन में शामिल हुई जोड़ियों ने बहुत शानदार संदेश देती हुई प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि प्रस्तुति में किसी ने धर्म का ज्ञान दिया, किसी ने पानी बचाओ का संदेश दिया, बीच-बीच में परिवार बचाव की आवाज भी आए, मां ने अपना दायित्व निभाया बेटा अपना फर्ज भूल गया, वर्तमान समय में सायबर अपराध के जमाने में ओटीपी का महत्व बताया वहीं बड़े बुजुर्गों ने संस्कार और दहेज में अंतर बताएं ऐसे अलग-अलग विषयों पर सबने अपना अपना अनुभव एवं ज्ञान समझाया। जिस पर उपस्थित जन समूह ने सभी का सुंदर प्रस्तुति के लिए करतल ध्वनि से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मारवाड़ी कलेक्शन के मुकेश जैन की तरफ से पुरूस्कार वितरण किया गया।

1651557346 picsay

Scroll to Top