सरकार की साख को बट्टा लगा रहे मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी, घूसखोर थाना प्रभारी 16 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

सरकार की साख को बट्टा लगा रहे मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी, घूसखोर थाना प्रभारी 16 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

रीवा । वर्तमान समय में लोकायुक्त पुलिस द्वारा की जा रही प्रदेश भर में लगातार कार्यवाही को देखकर लगता है कि मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों के कर्मचारी जैसे एक दूसरे से भ्रष्टाचार के मामले में आगे आने के लिए कम्पिटीशन कर रहे हो । आज रीवा लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए  घूसखोर थाना प्रभारी को 16 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। 

IMG 20221110 WA0241

आवेदक अभय नन्द पाण्डेय निवासी ग्राम कोटरी तहसील जैतपुर जिला शहडोल जो कि सोसायटी सेल्स मैन का कार्य करता है से आरोपी निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय थाना प्रभारी जैतपुर जिला शहडोल एवम थाना प्रभारी का प्राइवेट ड्राइवर गौरीशंकर मिश्रा ने शिकायतकर्ता के विरूद्ध एस सी एस टी केस के संबंध में प्राप्त शिकायत पर एफ आई आर ना करने के एवज में 30,000/ रुपए की मांग की गई। जो वार्तालाप के दौरान 14000 रुपए कल प्राप्त कर लिए थे शेष रिश्वत की राशि 16000 रुपए लेते हुए आज दिनांक को पकड़ा गया।

Scroll to Top