तहसीलदार को फूल के साथ सौंपा ज्ञापन अधिवक्ताओं ने, जोरदार नारेबाजी कर की प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

तहसीलदार को फूल के साथ सौंपा ज्ञापन अधिवक्ताओं ने, जोरदार नारेबाजी कर की प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार को फूल के साथ अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा ने सौंपा। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी दोहराई।

IMG 20221205 223433

आज 5 दिसम्बर को दोपहर 12:00 बजे अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा के तत्वधान में स्थानीय अधिवक्ता प्रकोष्ठ में एक बैठक का आयोजन किया गया था। उपरोक्त बैठक अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार बलेजा, उपाध्यक्ष माधव मालवीय, युवा संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतेंद्र, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव, उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, सचिव ऋषि पारे, कोषाध्यक्ष विजय कोठारी ग्रंथपाल विनोद नागले उपस्थित थे। अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने संबंधी अपने उद्बोधन में प्रकाश टांक अनिल गुहा श्रीमती रजनी भारद्वाज अधिवक्ता ब्रजमोहन पाराशर अध्यक्ष अमर यादव ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच एवं संभागीय महामंत्री क्रांति कुमार जैसानी एवं पदाधिकारी गण संजय पारे राजेश सोनवणे उमेश सेजकर राकेश माली समीर खान ने किया संचालन आनंद बंडावाला ने किया तत्पश्चात अधिवक्ता संघ एवं राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भोपाल के पदाधिकारी गण ने तहसीलदार को फूल के साथ ज्ञापन सौंपा।

1670213587 picsay

Scroll to Top