हरदा। भारतीय मजदूर संघ जिला हरदा द्वारा आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को अमृता देवी बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए शहर के शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ताकि पर्यावरण को साफ स्वच्छ और संरक्षित किया जा सके।
इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना राजौरिया हरदा में उपस्थित रही। अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी, सहायक संचालक नर्मदापुरम रत्ना जैन, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुकेश निकुम, सह मंत्री प्रबल पवार, जिला खेल अधिकारी रामनिवास जाट, महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा के प्राचार्य जेपी प्रजापति ,शिक्षक एस एन भाटी, शिक्षिका श्रीमती प्रियंका पवार, जिला शिक्षाकारी कार्यालय के लेखपाल श्री सलकनपुरिया, आईटी प्रभारी श्रीमती प्रीता पटेल, दुबे सर एवं महात्मा गांधी स्कूल के छात्र उपस्थित रहे। जिसमे अमृता देवी के पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपने जीवन को बलिदान कर पूरे समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया उन्ही के इस बलिदान को भारतीय मजदूर संघ प्रतिवर्ष 28 अगस्त को पर्यावरण के रूप में मनाता है एवं समाज मे जागरूकता का कार्य कर वन्य रक्षा के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन करता है।
Post Comment