कलेक्टर की फोटो डीपी पर लगा कर तहसीलदार को फोन करने वाले पर FIR दर्ज

कलेक्टर की फोटो डीपी पर लगा कर तहसीलदार को फोन करने वाले पर FIR दर्ज

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

Capture 194


हरदा। गत 12 अक्टूबर 2022 को हरदा तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चौकसे को मोबाइल नंबर 6002782675 से फोन पर ‘‘हेलो हाउ आर यू’’, ’’वेयर आर यू एट द मोमेंट’’ मैसेज प्राप्त हुए। इस फोन नंबर के डीपी पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग का फोटो लगा था। तहसीलदार हरदा श्री चौकसे ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा डीपी पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग का फोटो लगाकर मैसेज करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली हरदा में 13 जनवरी 2023 शुक्रवार को आईपीसी की धारा 419 व 511 तथा आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 सी के तहत प्रकरण दर्ज कराने के संबंध में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज कराई है। 

तहसीलदार श्री चोकसे ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति से इस तरह का मैसेज प्राप्त होने पर उन्हें शंका हुई थी और उन्होंने तत्काल कलेक्टर श्री गर्ग के अधिकृत नंबर पर बात कर इस घटना की सूचना दी, तो कलेक्टर श्री गर्ग ने उन्हें यह अज्ञात नंबर ब्लॉक करने की सलाह दी, जिस पर उन्होंने तुरंत नंबर ब्लॉक भी कर दिया।

1651557346 picsay

Scroll to Top