लापरवाह लोक सेवा केन्द्र हंडिया के संचालक पर 16 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया कलेक्टर ने

IMG 20240615 151256


हरदा
। कलेक्टर आदित्य सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों तथा अनुबंध की शर्तो का पालन न करने पर लोक सेवा केन्द्र हंडिया के संचालक दीपक कुमार राठौर पर कुल 16 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। लोक सेवा केन्द्र संचालक को चेतावनी दी गई है कि लोक सेवा केन्द्र संचालन के लिये अनुबंध की शर्तो के तहत निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप आवेदकों को सेवाओं की सही जानकारी देते हुए उत्तम गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान करें। जिला प्रबन्धक लोक सेवा गारंटी नितिन वर्मा ने बताया कि निर्धारित समयावधि में आवेदन ऑनलाइन दर्ज नहीं करने की स्थिति में लोक सेवा केन्द्र हंडिया के संचालन अनुबंध निरस्त करते हुए सुरक्षा निधि राशि राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।

1723484378 picsay

Previous post

अमृता देवी बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय मजदूर संघ ने किया पौधारोपण

Next post

मुनि श्री वीरसागर जी के सानिध्य में आयोजित हुई जैन समाज के शासकीय अधिकारी कर्मचारीयों की 360 डिग्री वेलनेस कार्यशाला

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .