सीएम हेल्पलाइन के कार्य में लापरवाही पर वेतन होगा राजसात

सीएम हेल्पलाइन के कार्य में लापरवाही पर वेतन होगा राजसात 

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जारी किया आदेश 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

इंदौर । मध्यप्रदेश के छोटे अधिकारी ओर कर्मचारी इस समय अपने वरिष्ठ अधिकारियो के तुगलकी फरमान से हैरान ओर परेशान हो रहे है । इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने तुगलकी फरमान जारी कर कहा है कि सीएम हेल्पलाइन के कार्य में लापरवाही पर वेतन राजसात किया जायेगा। जारी आदेश के अनुसार दिनांक 22/7/2024 को समयावधि प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि कुछ विभागों की सीएम हेल्पलाईन में रैकिंग काफी पीछे एवं शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत काफी कम हैं। माह अगस्त में विभाग की रैकिंग 40 से अधिक होने पर उन विभाग के कार्यालय प्रमुख का “कार्य नही तो वेतन नही” के आधार पर एक माह का वेतन शासन पक्ष में राजसात किया जायेगा।@cmhelplin

FB IMG 1723218490368

Scroll to Top