कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधायक निधि से 10 गांवों के लिए टैंकर किए प्रदान

कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधायक निधि से 10 गांवों के लिए टैंकर किए प्रदान

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को अपनी विधायक निधि से जिले के 10 गांवों में पेयजल व्यवस्था के लिए पेयजल टैंकर प्रदान किये। सर्किट हाउस हरदा में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपनी विधायक निधि से पेयजल टैंकर वितरित किए।

FB IMG 1680877019327

इस मौके पर जिन गांवों को पेयजल टैंकर दिए गए, उनमें ग्राम बारंगी, चौकड़ी, ग्राम पंचायत चौकड़ी के ग्राम लोध्याखेड़ी,  ग्राम धुरगाड़ा, ग्राम पंचायत मसनगांव के ग्राम गांगला,  ग्राम पंचायत छिड़गांव के ग्राम ऐड़ाबेड़ा, ग्राम पंचायत सोनतलाई के ग्राम नवरंगपुरा, ग्राम पंचायत सोनखेड़ी के ग्राम भुवनखेड़ी, ग्राम नीलगढ़ माल व ग्राम बागरूल को पेयजल टैंकर दिए गए हैं। इस अवसर पर इन गांवों के ग्रामीणजन, सरपंच और पंचायत सचिव मौजूद थे। 

1679382489 picsay

Scroll to Top