नेशनल हाईवे के बायपास भू-अर्जन की समस्त राशि का हुआ भुगतान
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : जिला मुख्यालय से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 47 के बायपास हेतु अबगांवखुर्द के समस्त भू-अर्जन की गई भूमि का भुगतान प्रशासन द्वारा आज किया गया। एस.डी.एम. हरदा श्रुति अग्रवाल ने बताया कि हरदा अनुभााग के अंतर्गत राष्ट्र्री्य राजमार्ग निर्माण हेतु अर्जित भूमि का ग्राम अबगांवखुर्द का आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को 27 लाख 22 हजार 598 रूपये का भुगतान किया गया है ।
![]() |
प्रतिक चित्र |
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व किये गए भुगतान सहित अब तक यहां के ग्रामीणों को 1 करोड़ 8 लाख 38 हजार 448 रुपये भुगतान किए जा चुके हैं। इस प्रकार ग्राम अबगांवखुर्द मे सम्पूर्ण अवार्ड राशि का भुगतान किया जा चुका है। राजमार्ग निर्माण के लिए किए गए भू अर्जन में से इस ग्राम के किसी ग्रामीण का मुआवज़ा वितरण अब शेष नहीं है।