टिमरनी। पुलिस अधीक्षक हरदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा, एसडीओपी टिमरनी के निर्देशन में आज दिनांक 05.09.24 को एसडीएम टिमरनी,तहसीलदार टिमरनी ,नगर पालिका अध्यक्ष,नगर पालिका सीएमओ,थाना प्रभारी टिमरनी द्वारा थाना टिमरनी में आगामी त्यौहार गणेश उत्सव, ढोल ग्यारस, गणेश प्रतिमा विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी जुलुस, के संबंध में शांति समिति की मिटिंग ली गई । जिसमें समझाइश दी गई की गणेश पंडाल में कम से कम 2-2 वॉलिंटियर रखें पंडाल से आवागमन अवरुद्ध न हो, लाउडस्पीकर कम वॉल्यूम में उपयोग करें, मीटिंग में गणेश जी पंडाल के अध्यक्ष/सदस्य, डीजे वाले, बिजली विभाग के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य , पत्रकार उपस्थित रहे।
Post Comment