सार्वजनिक स्थान पर नशा करते नशेड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थान पर नशा करते नशेड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

IMG 20230622 WA0376

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । नशा मुक्ति अभियान के तहत टिमरनी थाना पुलिस ने एक नशेड़ी को सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हरदा निर्देशानुसार एसडीओपी टिमरनी एवं थाना प्रभारी सुशील पटेल के मार्गदर्शन में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नगर के लोधी मोहल्ला हरिजन छात्रावास के पीछे गांजा पीने की सूचना पर सउनि हेरंब दास पांडे, आरक्षक महेंद्र रघुवंशी द्वारा कमलेश पिता बद्री प्रसाद कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी भायली को सार्वजनिक स्थान पर चिलम में गांजा भरकर पीते हुए पकड़कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 403/23 धारा 8/27 एन डी पी एस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

1679231255 picsay

Scroll to Top